उदित वाणी जमशेदपुर : बीते शनिवार रात साकची थाना पुलिस की गश्ती दल ने साकची के सैंड लेन रोड स्थित आबकारी विभाग के मलखाना से शराब चोरी करते हुए तीन युवकों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद तीनों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बोरे में रखी अलग-अलग ब्रांड की कुल 68 शराब की बोतलें बरामद की हैं।
गिरफ्तार युवक और उनकी पहचान
गिरफ्तार किए गए युवकों में मानगो बगानसाही रोड नंबर 2 निवासी मोहम्मद राशिद उर्फ आसिफ, ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 15 निवासी मोहम्मद इरफान और साकची सुरजन बगान निवासी राहुल पासवान शामिल हैं।
पुलिस की सतर्कता से पकड़े गए आरोपी
पुलिस के अनुसार, शनिवार रात गश्ती के दौरान दल के अधिकारियों और जवानों ने आबकारी विभाग के मलखाना के अंदर से कुछ आवाजें सुनीं। संदेह होने पर मलखाना की घेराबंदी की गई। इसी दौरान दो युवक बोरे में शराब लेकर दीवार फांदने की कोशिश करते हुए पकड़े गए। वहीं, एक अन्य युवक मलखाना के अंदर छिपा मिला।
फुटपाथ पर रहते थे आरोपी
पुलिस जांच में यह पता चला कि तीनों आरोपी फुटपाथ पर रहते हैं और छोटी-मोटी चोरी करके जीवन यापन करते हैं। पूछताछ में तीनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। तीनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गश्ती और कड़ी की जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।