उदित वाणी, जमशेदपुरः त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन -2022 में सफलता पूर्वक मतदान संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त विजया जाधव ने मतदान कार्यों में लगे अधिकारियों, दंडाधिकारी, कर्मी एवं मतदाताओं के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि जागरूक मतदाताओं से ही लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए इसे सफल बनाया है। उन्होंने कहा कि जिले में चारों चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई। मतदाताओं ने निर्भीक होकर भय मुक्त वातावरण में खुलकर अपने मत का प्रयोग किया। सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराने पर उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, पारा मिलिट्री फोर्स, मतदान कर्मी एवं निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों के साथ ही मीडिया को भी धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने निर्वाचन लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का भी अभिनंदन किया और उम्मीद जतायी कि विजेता प्रत्याशी अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन समाज की बेहतरी के लिए करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से भी उन्हें समुचित सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।