रांची से आई फोरेंसिक टीम ने गोलमुरी पुलिस लाइन में शुरू की जांच
उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन के स्टाफ क्वार्टर नंबर एलएसजी जे 5 में महिला कांस्टेबल 36 वर्षीया सविता रानी हेंब्रम, उनकी मां 60 वर्षीया लखिया मुर्मू और 13 वर्षीय बेटी गीता हेंब्रम की बेरहमी से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने एसएसपी के चालक व तीन पुलिस कर्मियों समेत छह लोगों को हिरासत में लिया है.
हिरासत में लिए गए लोगों में दो सविता की ससुराल के हैं. उधर, इस ट्रिपल मर्डर की जांच के लिए रांची से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. शुक्रवार सुबह 11 बजे फोरेंसिक टीम घटनास्थल पहुंची और जांच शुरू की. इधर, पुलिस एसएसपी के चालक और डुमरिया से दो कांस्टेबल के अलावा सविता के देवर और भसूर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी के चालक को अक्सर सविता के घर आते जाते पाया गया था. सविता के कॉल डिटेल्स के अनुसार वह एसएसपी के चालक से लगातार संपर्क में थी. वहीं डुमरिया के भी दो कांस्टेबल से वह अक्सर संपर्क में रहती थी. सविता का देवर एसएसपी के चालक से संपर्क रखने का विरोध किया करता था.
देवर भी अक्सर सविता के पास आना जाना करता था. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. बता दें कि बुधवार से सविता ड्यूटी नहीं जा रही थी. महिला कांस्टेबल सविता रानी के अलावा उसकी मां और बेटी के शव उसके क्वार्टर में गुरुवार को पाये गये. हत्या का शवों को कमरे में ही छोड़ दिया गया था और घर के बाहर ताला लगा दिया गया था.
दो दिन बाद कमरे से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी थी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची थी और ताला तोड़कर घर में घुसी थी तो तीनों शव घर के अंदर मिले थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।