उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्व सिंहभूम जिले में वन क्षेत्र में वृद्धि हुई है डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि वर्ष 2070 तक वन विभाग पर्यावरण में जीरो कार्बन का लक्ष्य हासिल करेगा. ऐसा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. वर्ष 2030 तक वन विभाग का लक्ष्य है कि कार्बन न्यूट्रल की स्थिति तक पहुंच जाए. इसके लिए जिले में पौधरोपण का बड़ा आंदोलन चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए जिले के सभी जाहेरथान की घेराबंदी करने के बाद वहां पौधरोपण किया जाएगा. वन विभाग के पौधरोपण अभियान के चलते पूर्वी सिंहभूम में वन क्षेत्र में तीन फीसदी की वृद्धि हुई है. डीएफओ ने कहा कि अब भी ग्रामीण इलाकों में अधिकतर लोग चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी पर निर्भर हैं. यह निर्भरता खत्म करनी होगी. सरकार की ओर से उज्ज्वला योजना चलाई जा रही है. वन विभाग ने इस साल अभियान चलाकर जंगल में लगने वाली आग पर काबू पाया है. इस बार जंगल में आग लगने की कम घटनाएं हुई हैं. जहां आग लगी है, वहां जल्दी ही उसे बुझा दिया गया. डीएफओ ममता प्रियदर्शी जैस विवधता दिवस पर एक सेमिनार को संबोधित करते हुए उपरोक्त जानकारी दी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।