उदित वाणी जमशेदपुर : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में 18 अक्टूबर से तीन दिवसीय दीपावली मेला का आयोजन किया जा रहा है. चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका, महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) नितेश धूत एवं सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) अनिल मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे इस मेले में दीपावली से संबंधित सामानों जैसे दीपक, सजावट के समान, ड्राई फ्रूट्स, कपड़े एवं अन्य संबंधित वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे.
अनिल मोदी ने बताया कि दीपावली के समय लोगों की व्यस्तता बढ़ जाती है और दीपावली के सामानों की अलग-अलग खरीददारी में समय बहुत लगता है. इन्हीं पहलुओं को ध्यान में रख कर चैंबर द्वारा एक ही छत के नीचे दीपावली से संबंधित वस्तुओं की खरीदारी हेतु मेला का आयोजन किया जा रहा है.
मेला आगामी 18 से 20 अक्टूबर तक बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन सभागार में लगाया जाएगा. मेला प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगा. मेले में स्थानीय कुम्हारों द्वारा हस्तनिर्मित दीपक के स्टॉल भी लगाए जाएंगे. मेले का उद्देश्य देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फ़ॉर लोकल अभियान के प्रति चैंबर का समर्थन भी है.
मेले के आयोजन में चैंबर उपाध्यक्ष (टैक्स एंड फाइनेंस) दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष (इंडस्ट्री) महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष (पीआरडब्लू) मुकेश मित्तल, सचिव पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा, भरत मकानी एवं कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा सक्रिय हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।