the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुरः कोल्हान विश्वविद्यालय के तीन संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों की संबद्धता को विवि की ओर से सस्पेंड किया जा सकता है. इन तीन कालेजों में जीआइआइटी प्रोफेशनल कालेज जमशेदपुर, एसआरकेएम डिग्री कालेज चाकुलिया और वीर अर्जुन सिंह डिग्री कालेज सोनुवा के नाम शामिल हैं.
विवि की ओर से पिछले कई वर्षों से इन कालेजों में बुनियादी सुविधा पर किसी तरह का सुधार नहीं किए जाने के कारण यह कार्रवाई किए जाने की तैयारी है. इसके कारण एचआरडी भी फिलहाल इस सत्र के एफिलेशन पर रोक लगाने जा रही है. यूजी सेमेस्टर वन में नामांकन प्रक्रिया पर रोक लगा रही है.
प्रथम चरण के नामांकन प्रक्रिया में उक्त तीनों कालेजों का नाम चांसलर पोर्टल से हटा दिया गया है. पहले चरण में इन कालेजों में यूजी सेमिस्टर वन का नामांकन नहीं होगा. विवि प्रशासन की ओर से आगामी 20 जुलाई तक चांसलर पोर्टल में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने की तैयारी में जुटा है.
अबतक उक्त तीन प्राइवेट कालेज को छोड़कर सभी कालेजों में नामांकन करने को लेकर एचआरडी ने हरी झंडी दे दी है. हालांकि कालेज प्रबंधक की ओर से एचआरडी के पास समय मांगते हुये बुनियादी सुविधा की सुधार करने को लेकर प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन अभी तक एचआरडी ने उस पर अंतिम मुहर नहीं लगाया है.
इधर, कोल्हान विश्वविद्यालय के निरीक्षण टीम ने भी अपने रिपोर्ट में कालेज का अपना भवन नहीं होने का जिक्र किया है. एक डिग्री कालेज के लिये जितनी जरूरत जमीन, क्लास रूम, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की संख्या होनी चाहिये उतनी संख्या में न ही शिक्षक है और न ही शिक्षकेत्तर कर्मचारी है.
मालूम हो कि विवि की ओर से लगातार इन कालेजों को नोटिस कर बुनियादी सुविधा में सुधार करने का अपील होता रहा है.
कोल्हान विश्वविद्यालय के एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा 1 अगस्त से
कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से 1 अगस्त से एमएड सेमेस्टर वन की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सेकेंड पाली में होगी. परीक्षा विभाग की ओर से परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है, विद्यार्थी अपना परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. साइकोलॉजी विभाग में परीक्षा सेंटर बनाया गया है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि निर्धारित समय पर विद्यार्थी परीक्षा केंद्र पहुंचे. कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर एमएड विभाग को निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सेकेंड पाली में सभी परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा 12 बजे से लेकर 3 बजे तक होगी और यह परीक्षा आगामी 16 अगस्त तक चलेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<