उदित वाणी, जमशेदपुर/चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस चरण में जिला मुख्यालय और आसपास के प्रखंडों में मंगलवार को कुल 751 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से दिन तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे. जिला मुख्यालय से नजदीक के इलाके होने की वजह से इस चरण में क्लस्टरों की संख्या भी सीमित की गई है. सोमवार को मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को रवाना करने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि सदर, झींकपानी, खूंटपानी, तांतनगर और मंझारी प्रखंडों में कुल 127 महिला मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. इधर, अति संवेदनशील, संवेदनशील और नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान प्रक्रिया को सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि चिन्हित मतदान केंद्रों पर सीआरपीएफ जगुआर समेत जिला पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है.
5 प्रखंडों के 751 मतदान केंद्रों पर आज होगा मतदान
# 827 पोलिंग पार्टियों को टाटा कॉलेज से किया गया रवाना
# 2,72,696 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 5 प्रखंडों खुंटपानी (130), सदर चाईबासा(262), झींकपानी (96), तांतनगर (128) और मंझारी(135) के कुल 751 मतदान केंद्रों पर मंगलवार को मतदान होना है. सोमवार को 827 पोलिंग पार्टियों को टाटा कॉलेज परिसर से नियुक्ति पत्र एवं चुनाव सामग्री उपलब्ध करवाते हुए वाहन के माध्यम से संबंधित कलस्टर के लिए रवाना किया गया. तीसरे चरण के तहत मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 93 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी मतदान केंद्रों को 68 कलस्टर में सन्निहित किया गया है. तीसरे चरण के तहत कुल 2,72,696 मतदाताओं के द्वारा वार्ड सदस्य के 386 पद, मुखिया के 417 पद, जिला परिषद सदस्य के 38 पद और पंचायत समिति के सदस्य के 200 पद हेतु मताधिकार का प्रयोग किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।