उदितवाणी, जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानगर ह्यूम पाइप छेत्र में चोरों ने शुक्रवार की रात को दो मकानों को खंगाला, लेकिन एक मकान से ही घटना को अंजाम दे सके. पूरी घटना ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. फुटेज देखने के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी की भी पहचान कर ली है और इसके बारे में सीतारामडेरा थाने में भी लिखित शिकायत की गयी है. फुटेज के माध्यम से ही सीतारामडेरा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घटना की लिखित शिकायत छायानगर के रहने वाले राकेश सामंता ने की है. उन्होंने बताया कि चोर रात के एक बजे से लेकर दो बजे के बीच पहले उनके मकान में ही घुसे थे. उनके मकान से चोरों को कुछ भी हाथ नहीं आया, लेकिन बगल में ही सविता दास का मकान है. उसके मकान से चोर बैग में रखे 5000 रुपये चुरा लिये. इसके बाद चोरों ने तकिया के नीचे से मोबाइल निकालने का प्रयास किया था, लेकिन सविता की भतीजी मौसमी जाग गयी थी. इसके बाद चोर वहां से भाग गये.
घटना के बारे में राजेश सामंता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की संख्या चार दिख रही है. कुछ चोर घर के बाहर खड़ा होकर रेकी कर रहे थे, तो कुछ मकान में घुसे हुये थे. राजेश का कहना है कि उनके मकान से चोर कुछ भी लेकर नहीं जा सके. सीसीटीवी फुटेज में छत के रास्ते से भीतर घुसते हुये एक चोर को देखा गया है. चोर जैकेट पहने हुये था और टोपी भी लगाये हुये था. चेहरा पूरी तरह से खुला था. वह सीढ़ी के रास्ते मकान में प्रवेश करता है और कपड़े में रुपये की तलाश करता है. वह करीब एक घंटे तक मकान के भीतर रहा. इसके बाद मोबाइल चुराते समय परिवार के लोग जाग गये थे और वह छत के रास्ते से ही फरार होने में सफल भी हो गया.
बस्ती के लोगों ने घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज देखी और उसकी पहचान भुइयांडीह इंद्रानगर घोड़ा मंदिर निवासी सोनु नायक के रूप में की है. बाकी का चेहरा फुटेज में साफ नहीं दिखायी पड़ने के कारण लोग उसकी पहचान नहीं कर सके हैं. इधर सीतारामडेरा पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिये भी छापेमारी की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।