उदित वाणी जमशेदपुर : कोवाली थाना अंतर्गत हल्दीपोखर मुस्लिम बस्ती में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंधमारी करते हुए लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के डायमंड की रिंग और अन्य गहनों की चोरी कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब घर के मालिक नसीम अख्तर ने रविवार को घर लौटने के बाद चोरी का पता लगाया और कोवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई।
नसीम अख्तर ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनके बेटे शोएब अख्तर की शादी हुई थी। शोएब, जो रुंगटा माइंस में सिविल इंजीनियरिंग का कार्य करते हैं, अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने केरल गए हुए थे। इस दौरान नसीम अख्तर स्वयं अपने ओड़िशा स्थित रायरंगपुर ससुराल में थे। शादी के दौरान उनके घर में काफी गहने इकट्ठे हुए थे, जिनमें उनकी दो बेटियों, बहू, बेटे और पत्नी के आभूषण भी शामिल थे।
सभी गहने घर के लॉकर में सुरक्षित रखे गए थे, लेकिन घर खाली होने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर के समीप नीम के पेड़ का सहारा लेकर छत के रास्ते घर में प्रवेश किया और लॉकर तोड़कर गहनों पर हाथ साफ कर दिया।
रविवार को घटना की सूचना मिलने के बाद कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच के लिए खोजी कुत्ते का भी सहारा लिया गया, और घटनास्थल से सबूत जुटाए गए। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर छानबीन की जा रही है और क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है ताकि अपराधियों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके।
नसीम अख्तर ने कोवाली थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरी गए गहनों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।