उदित वाणी जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर 1 के श्याम नगर में सब्जी विक्रेता सचमानना देवी के घर दिनदहाड़े सुबह 10:00 बजे चोरी हो गई। चोरी की सूचना मिलते ही भाजपा नेता विकास सिंह सचमानना देवी के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने स्थानीय उलीडीह थाना में इस घटना की सूचना दी।
सचमानना देवी ने रोते हुए बताया कि सुबह 10:00 बजे वह घर का दरवाजा बाहर से बंद कर मंदिर में पूजा करने गई थीं। पूजा कर जब वह लौटीं तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था और कमरे में रखा हुआ बैग नीचे फेंका हुआ था। बैग में बेटी के सोने के कान और नाक की बाली, जो प्लास्टिक में लपेटकर कपड़े के भीतर रखी हुई थीं, और कुछ नगद रुपए थे, जो गायब हो गए थे।
सचमानना देवी अपने दो बच्चों के साथ डिमना रोड पर सब्जी बेचने का काम करती हैं। लगभग 12 साल पहले उनके पति का देहांत बिजली के झटके से हो गया था। उन्होंने विकास सिंह को बताया कि वह बड़ी मेहनत से अपने चार बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं, लेकिन अब बच्ची के जेवरात और नगद रुपए चोरी हो जाने से वह पूरी तरह से परेशान हो गई हैं।
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन को मामले की जानकारी दे दी गई है और प्रशासन जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरी हुए सामान को बरामद करने का प्रयास करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे मानगों क्षेत्र में नशा के खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, ताकि चोरी और अपराध पर रोक लगाई जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।