उदित वाणी, जमशेदपुर : एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक जयपाल कॉलोनी निवासी ब्रजेश कुमार के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. ब्रजेश अपने परिवार संग 8 जनवरी को ही रांची शिफ्ट हो गए थे.
इसकी जानकारी ब्रजेश को तब हुई जब रविवार को उनका बेटा विवेक घर पहुंचा. विवेक ने पाया कि उसके घर में चोरी हो गई है. घर पर सारा सामान बिखरा पड़ा है और अलमीरा टूटा हुआ है. उसने तत्काल फोन पर पाने पिता ब्रजेश कुमार को चोरी की जानकारी दी. सूचना पाकर ब्रजेश शहर पहुंचे. इधर पुलिस भी चोरी की सूचना पाकर जांच करने पहुंची.
जानकारी देते हुए ब्रजेश कुमार ने बताया कि वे रांची के एक शराब फैक्ट्री में काम करते है. 8 जनवरी को ही वे परिवार संग रांची शिफ्ट हो गए थे. रविवार को उनका बेटा विवेक शहर पहुंचा था. वह घर के अंदर गया ही था कि उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. सभी कमरे के तले भी टूटे हुए है और सारा सामान बिखरा हुआ है. ब्रजेश के अनुसार उनके घर में 40 हजार नकद और अन्य सामान थे. घर से नकद समेत लगभग 5 लाख की चोरी हुई है. उन्होंने थाना में लिखित शिकायत भी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।