उदित वाणी, जमशेदपुर: बर्मामाइन्स स्थित बीपीएम मध्य विद्यालय में चोरों ने मंगलवार रात एक नई घटना को अंजाम दिया. चोरों ने विद्यालय के नए बाथरूम में घुसकर वहां का ताला तोड़ा और पांच वॉशबेसिन समेत 30 स्टील के नल चोरी कर लिए. चोरों ने दो वॉशबेसिन को विद्यालय की बिल्डिंग के पीछे फेंककर तोड़ दिया. बुधवार सुबह जब विद्यालय खोला गया, तो बाथरूम का ताला टूटा हुआ पाया गया और अंदर का दृश्य बिल्कुल ही तहस-नहस था. इस घटना की शिकायत बर्मामाइन्स थाने में दर्ज कराई गई और पुलिस मौके पर पहुंची.
विधायक फंड से बना बाथरूम हुआ लक्ष्य
यह नया बाथरूम विधायक फंड से बनवाया जा रहा था और अंतिम चरण में था. इस बाथरूम का उद्घाटन कुछ ही दिनों में होने वाला था, लेकिन इससे पहले ही चोरों ने अपनी हरकतों को अंजाम दिया.बर्मामाइन्स विद्यालय के प्रांगण में कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं किया जाता है, जो रात के समय में चोरों के प्रवेश को रोक सके. इस विद्यालय के अलावा, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस बीपीएम भी पास में स्थित है, पर दोनों विद्यालयों में सुरक्षा की व्यवस्था न के बराबर है.
विद्यालय की प्राचार्य का बयान
विद्यालय की प्राचार्य किरन कुमारी ने बताया कि विद्यालय की बाउंड्रीवॉल काफी नीची है, जिससे चोर आसानी से भीतर घुस सकते हैं. इसके अतिरिक्त, विद्यालय में लगाए गए हाई मास्क लाइट के तार भी चोरों ने काट दिए हैं, जिसके कारण रात के समय लाइट्स नहीं जलतीं. उन्होंने बताया कि आए दिन चोर विद्यालय के समान चोरी कर रहे हैं और उसे नष्ट भी कर रहे हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. प्राचार्य ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत भी दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।