इंटर की पढ़ाई पुन: शुरू करने की हरी झंडी के बाद नए सत्र में दाखिले की कवायद होगी शुरू
उदित वाणी, जमशेदपुर: आखिरकार जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी ने छात्राओं को इंटर में दाखिले की हरी झंडी दे दी है. शनिवार को विश्वविद्यालय की ओर से घोषणा कर दी गई कि इंटर के नए सत्र के लिए जमशेदपुर विमेंस इंटर कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया 25 जुलाई सोमवार से शुरू कर दी जाएगी.
इसके लिए जमशेदपुर विमेंस इंटर कॉलेज को जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी से अलग इकाई के रूप में संचालित किया जाएगा.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक इंटर में सत्र 2022-24 के लिए नए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होने जा रही है. इसके लिए सोमवार को जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के इंटरमीडिएट पोर्टल पर दाखिले के लिए लिंग उपलब्ध करा दिया जाएगा.
यह पोर्टल जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से अलग है. विमेंस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर इस वेबसाइट का लिंक उपलब्ध है.
मालूम हो कि कुछ हफ्ते पहले विमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने यूजीसी गाइडलाइन का हवाला देते हुए विश्वविद्यालय में इंटर की पढ़ाई बंद करने की बात कही थी.
इसके बाद इंटर में नए सत्र के दाखिला भी लिया जा रहा था तो कुछ दिन पहले इंटर द्वितीय वर्ष की पढ़ाई भी रोक दी गई थी. इसके बाद विश्वविद्यालय के इस निर्णय के खिलाफ छात्राओं ने परिसर में आंदोलन शुरू किया और तालाबंदी कर दी. इस आंदोलन का नतीजा रहा कि शिक्षा विभाग को इस मामले में पत्र जारी करना पड़ा.
जमशेदपुर के उपायुक्त रहे और वर्तमान में उच्च शिक्षा निदेशालय में निदेशक सूरज कुमार ने महिला विश्वविद्यालय को पत्र जारी किया और महिला विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट की इकाई को अलग कर इंटर की पढ़ाई सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए. इंटरमीडिएट को समुचित रूप से अलग करने की स्थायी व्यवस्था करने तक जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी को इंटरमीडिएट कक्षाएं चलाने व नामांकन करने के लिए अधिकृत कर दिया गया था.
इसी के तहत अब इंटर दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू की जा रही है. यही नहीं इंटर की द्वितीय वर्ष की छात्राओं (सत्र 2021-23) के लिए भी 12वीं में नामांकन के लिए उसी पोर्टल पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा. विमेंस इंटर कॉलेज में हर साल तीन संकायों में करीब दो हजार छात्राओं का नामांकन लिया जाता है.
इस बार नामांकन रोक दिए जाने से छात्राएं परेशान थीं. अब दोबारा इसमें दाखिला शुरू किए जाने से छात्राओं को बड़ी राहत मिली है. पढ़ाई बंद होने पर पिछले दिनों महिला कॉलेज की छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था.
यूजी दाखिले को आवेदन शुरू
जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में यूजी प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू हो गई है. चांसलर पोर्टल के माध्यम से यहां दाखिले के लिए 10 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. स्नातक (यूजी) सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाली छात्राओं की प्रथम मेधा सूची 16 अगस्त को जारी की जाएगी.
मेधा सूची को चांसलर पोर्टल के साथ विमेंस विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा. इस सूची में जिन छात्राओं का नाम शामिल होगा, वे महिला विवि में 17 से 25 अगस्त तक नामांकन करा सकेंगी. इसके बाद रिक्त सीटों के आधार पर दूसरी मेधा सूची जारी की जाएगी. यह सूची 27 अगस्त को जारी की जाएगी. इससे 28 से 30 अगस्त तक छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा.
सीटों के आधार पर तीसरी मेधा सूची भी जारी की जाएगी. यह 31 अगस्त को जारी की जाएगी. तृतीय सूची से 31 से तीन सितंबर तक दाखिला लिया जाएगा. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में पांच सितंबर से नए सत्र की कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी. कोरोना की स्थिति को मद्देनजर उस समय ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लास को लेकर निर्णय लिया जाएगा.
विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में ऑनलाइन आवेदन का शुल्क भी जारी किया गया है. इसके मुताबिक सामान्य व ओबीसी कैटेगरी की छात्राओं के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये व एसटी-एससी छात्राओं के लिए 150 रुपये फीस तय की गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।