टाटा स्टील में विश्वकर्मा पूजा के रोज वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने विश्वकर्मा पूजा को लेकर 17 सितंबर को प्लांट के अंदर टू व्हीलर और भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार विश्वकर्मा पूजा के रोज सुबह साढ़े पांच बजे से ढ़ाई बजे के बीच टू व्हीलर के साथ ही भारी वाहनों का आवागमन नहीं होगा.
इमर्जेन्सी की स्थिति में सेफ्टी हेड संजय मिश्रा के परमिशन के बाद ही किसी वाहन को चलाने की अनुमती मिलेगी, वह भी 20 किलोमीटर प्रति घंटा की सीमा के अंदर. दोपहर ढ़ाई बजे से साढ़े चार बजे के बीच वाहनों का आवागमन होगा. लेकिन शाम को साढ़े चार बजे से सात बजे के बीच आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।