उदित वाणी, जमशेदपुर: जन सहयोग से अपना अपना भव्य स्वरूप ग्रहण करने के लिए खास तौर पर जाने जाने वाले जुगसलाई महाकालेश्वर छठ घाट के व्यवस्थापकों के समक्ष शनिवार देर रात उस समय अचानक बड़ी चुनौती सामने आ गई जब खरकाई नदी का जलस्तर एकाएक बढ़ गया और नदी घाट पर बनाए गए चेंजिंग रूम समेत कई स्थानों पर पानी भर गया.
इससे घाट पर की गई उत्तम व्यवस्था के चरमरा जाने का खतरा देख छठ आयोजन समिति से जुड़े अमर सिंह ने जुगसलाई नगर परिषद समेत जिला प्रशासन और मीडिया संस्थानों से संपर्क कर जानना चाहा एकाएक नदी का जलस्तर बढऩे का कारण क्या है और क्या प्रशासन को इसकी जानकारी है?
दूसरी ओर प्रशासन के उच्च अधिकारी भी इससे अनभिज्ञ थे.जब उदित वाणी के संवाददाता ने एसडीओ को घाट पर पानी भर जाने की जानकारी देते हुए देर रात का फोटो शेयर किया तब एसडीओ को संकट का भान हुआ और उन्होंने कहा कि सुबह होते ही वे सबसे पहले घाट पर उत्पन्न इस स्थिति से अवगत होंगे और समस्या के समाधान के लिए समुचित कदम उठाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।