उदित वाणी जमशेदपुर : शहर को सुंदर बनाने के लिए जुस्को और जेएनएसी संयुक्त रुप से प्रयास करेगा. मंगलवार को जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार और जुस्को के महाप्रबंधक कैंप्टन धनंजय मिश्रा के द्वारा साकची, बारीडीह, कदमा आदि क्षेत्रों का दौरा किया गया. इस मौके पर टाटा लाइजनिंग निर्मल कुमार, नगर प्रबंधक रवि भारती, साकची थाना प्रभारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे. इनके द्वारा साकची स्थित नवनिर्माण पैदलपथ एवं डिवाइडर का निरीक्षण किया गया एवं निर्माण कार्य का जायजा लिया गया. साकची स्ट्रेट माइल रोड का होगा सौंदर्यकरण किस तरह से किया जाए इस पर मंथन किया गया. निर्णय लिया गया कि डिवाइडर और इनके बीच में स्ट्रीट लाइट लगाया जाएगा. इसके अलावा पैदल पथ का हो रहा निर्माण एवं लोहे के ग्रिल से किया जा रहा घेराबंदी की जाएगी.
साकची संजय व शालिनी मार्केट के दीवारों पर होगी पेन्टिंग
संजय मार्केट और शालिनी मार्केट के दीवारों का होगा सौंदर्यकरण दीवाल पेंटिंग के माध्यम से किया जाएगा नया रूप. बिस्टुपुर के तर्ज पर किया जाएगा विकास सड़के होंगी चौड़ी पत्ता मार्केट में पत्ता बेचने वाले और फूल बेचने वाले को बाराद्वारी मैदान में सामान बेचने का स्थान दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।