उदित वाणी जमशेदपुर : बुरुड़ीह पंचायत अंतर्गत मां पाउडी स्थान आश्रम में 4 लाख 96 हजार 5 सौ रुपए की लागत से बन रही पेवर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण विवादों में पड़ गया है. जहां ग्राम प्रधान नरेंद्र महतो ने घटिया निर्माण की बात कही. वही लाभुक समिति के सचिव भैरव गिरि बाबा के अनुसार यह सड़क कौन बना रहा है उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.
उन्होंने मानक के अनुरूप सड़क नहीं बनाने की बात कही. वहीं बालू की जगह मिट्टी डालकर सड़क बनाने की बात कही. स्थल निरीक्षण पर देखा गया कि पंचायत स्तर से बन रहे पेबर्स ब्लॉक सड़क का निर्माण लाभुक समिति एवं निगरानी समिति को बिना जानकारी दिए किसी अन्य ठेकेदार के द्वारा उक्त सड़क का कार्य किया जा रहा है. जो काफी घटिया किस्म की है.
जहां पर पेवर्स ब्लॉक की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं है एवं बालू की जगह कचरा मिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है. वही पंचायत की मुखिया से इस संबंध में जानकारी लेने पर उन्होंने स्थल निरीक्षण कर जानकारी देने की बात कही. सामाजिक कार्यकर्ता विजय महतो पावडी स्थल जाकर गुणवत्ता पूर्वक सड़क नहीं बनने का विरोध किया। और उचित जांच की मांग की।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।