उदित वाणी, जमशेदपुरः जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज में गुरुवार को अरका जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एसएस रजी पहुंचे. यहां उन्होंने कॉलेज की व्यवस्था देखी और वर्तमान प्राचार्य डॉ. अमर सिंह द्वारा कॉलेज के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की. उन्होंने कॉलेज परिसर में साफ-सुथरी सड़कों के अलावा अन्य कई विकास कार्यों को देख उनकी सराहना की.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अमर सिंह ने उनको आश्वस्त किया कि आगामी समय में महाविद्यालय कोल्हान विश्वविद्यालय का मॉडल कॉलेज के रूप में स्थापित होगा. प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान में कालेज को कोल्हान विवि के कुलपति डॉ. गंगाधर पांडा एवं कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर का लगातार सहयोग मिल रहा है. इसके कारण कॉलेज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. भूषण कुमार सिंह, वनस्पति विज्ञान के हेड ब्रजेश कुमार, बर्सर डॉ. अशोक कुमार रवानी, जूलॉजी की हेड डॉ. स्वाती सोरेन, डॉ. दुर्गा तामसोय आदि उपस्थित थे.
को-ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर दाखिले को आवेदन 26 से
को-ऑपरेटिव कॉलेज में 26 जून से इंटर में दाखिले को आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. विद्यार्थी 10 जुलाई तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कालेज में इसके लिए नोटिस जारी कर दिया गया है. दाखिले के लिए छात्रों की प्रथम मेधा सूची 13 जुलाई को जारी की जाएगी. इसके बाद 13 से 22 जुलाई तक प्रमाणपत्रों का सत्यापन व नामांकन लिया जाएगा.
इसके अलावा वैसे विद्यार्थी जिन्होंने 65 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें कॉलेज में सीधे दाखिला दिया जाएगा. आवेदन करने के लिए विद्यार्थियों को 250 रुपये की ऑनलाइन फीस कटवानी होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।