उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित श्री बालाजी मंदिर में ब्रह्मोत्सव के तीसरे दिन एक महत्वपूर्ण पूजा आयोजित की गई. यह आयोजन सुबह 8:00 बजे कमला शर्मा और आर यस एन राजू की उपस्थिति में हुआ. इस अवसर पर बालाजी भगवान का मूल मंत्र जाप किया गया. इस मंत्र जाप से भगवान वेंकटेश को नमस्कार करने का महात्म्य है, और इसके माध्यम से व्यक्ति का मन शांत होता है तथा वह माया के बंधन से मुक्ति प्राप्त करता है.
महा लिंग अर्चना और सर्व देव होमम
दिन के दूसरे भाग में, 3:00 बजे से महा लिंग अर्चना और सर्व देव होमम का आयोजन हुआ. इस पूजा का उद्देश्य भगवान शिव को श्रद्धा और सम्मान अर्पित करना था. इस दौरान गाय के घी, चंदन, पान के पत्ते, धूप, फूल, बेलपत्र और कपूर जैसी सामग्री से होमम किया गया. इस पूजा से मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
आंध्र प्रदेश से आए बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत, 5:00 बजे आंध्र प्रदेश से आए बच्चों ने एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम को सफलता से संपन्न करने में बालाजी कमेटी के सदस्य जैसे पदमा, भानु, सोनी, साधना, रामादेवी, पार्वती, उमा, आरुणा, यस उमा, लता, दुर्गा, नूतन, प्रमिला, रानी, रामा टीचर, लक्ष्मी, प्रभाकर राव, डी रामु, रवि रामचंद्रन, मुकुंद राव, इन्नी रवि, प्रसाद राव, नरसिंह राव, संतोष राव और अप्पा राव ने अहम भूमिका निभाई.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।