उदित वाणी जमशेदपुर : परसुडीह थाना अंतर्गत परमथनगर स्थित शांति निकेतन अपार्टमेंट में सोमवार तड़के एक चोरों का गिरोह फ्लैट में चोरी की कोशिश के दौरान पकड़ा गया। घटना सुबह 3:30 बजे की है, जब फ्लैट में सो रहे मालिक की नींद खुली और शोर मचाने पर चोर फरार हो गए। लेकिन भागने की जल्दबाजी में चोर अपने दो मोबाइल घटनास्थल पर छोड़ गए।
सुबह 5:15 बजे के करीब, चोर पल्सर बाइक (नंबर जेएच 05 एटी-2771) से वापस अपार्टमेंट में पहुंचे और भीड़ में खुद को पीड़ित बताते हुए मोबाइल की छिनतई की कहानी गढ़ी। चोरों ने दावा किया कि उनके मोबाइल इसी अपार्टमेंट में छीन लिए गए हैं। तभी एक महिला ने टेबल पर रखा मोबाइल दिखाया, जिसे पहचानते ही चोरों की पोल खुल गई।
भीड़ ने चोरों को पकड़कर पीटा
चोरों की पहचान होते ही स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ में चोरों ने अपने दो अन्य साथियों के नाम बताए, जिन्हें भी बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने जब्त किए सामान
पुलिस ने घटनास्थल से चोरों की पल्सर बाइक, दो मोबाइल और चोरी में इस्तेमाल किए गए औजार (स्क्रूड्राइवर) को जब्त कर लिया है। जांच में पता चला कि चोर फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे और बंद दरवाजा खोलने का प्रयास कर रहे थे।
पूछताछ जारी
पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल हैं या नहीं। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।