उदित वाणी, मुंबई: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के दो माह बाद उनके सह सवार का बयान पुलिस ने दर्ज किया है. दुर्घटना के बाद से अस्पताल में भर्ती सह यात्री को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली और 1 नवंबर को पालघर के कासा पुलिस स्टेशन के अफसरों ने उनका बयान दर्ज किया है.
अपने बयान में उन्होंने कहा है कि गाड़ी उनकी पत्नी और मुंबई की चर्चित गायनोकलॉजिस्ट डॉ. अनाहिता चला रही थी लेकिन कार जब पालघर में सूर्य नदी पर बने पुल पर पहुंची तो मामला बेकाबू हो गया था.
डॉ. अनहिता सड़क की तीसरी लेन में कार चला रही थीं, लेकिन पुल पर सड़क संकरी हो गई और कार को तीसरी लेन से दूसरी लेन में ले जाने की जरूरत थी तो डॉ. अनहिता ऐसा नहीं कर पाईं जो दुर्घटना का कारण बना. उल्लेखनीय है कि यह हादसा 4 सितंबर को हुआ था.
सायरस मिस्री (54) और उनके मित्र जहांगीर पंडोले कार के पुल की रेलिंग से टकराने के चलते हुई दुर्घटना में मारे गए थे.
डॉ. अनाहिता (55) गाड़ी चला रही थीं. इस हादसे में वह और उनके पति डेरियस गंभीर रूप से घायल हो गए थे.मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती डेरियस पंडोले को पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उनकी बांह और चेहरे की सर्जरी हुई थी. वह चोटों की गंभीरता के कारण संक्रमण से भी जूझ रहे थे.पुलिस ने पंडोले के दक्षिण मुंबई स्थित आवास पर करीब डेढ़ घंटे तक बयान दर्ज किया गया.
इस दौरान उन्होंने घटना से जुड़े विवरण दिए.पंडोले चार सितंबर की घटना तुरंत याद नहीं कर सके, जिसमें उनके भाई जहांगीर पंडोले और साइरस मिस्त्री की मौत हो गई थी.अपने बयान में डेरियस पंडोले ने कहा है कि उनकी पत्नी अनाहिता मर्सिडीज बेंज कार चला रही थीं जब वे मुंबई जा रहे थे. उनके वाहन के आगे चल रही एक अन्य कार तीसरी लेन से दूसरी लेन में गई और अनाहिता ने भी वैसा ही करने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने तीसरी लेन से दूसरी लेन में गाड़ी ले जाने की कोशिश की तो देखा कि दाहिनी तरफ (दूसरी लेन में) एक ट्रक है जिसके कारण वह दूसरी लेन में कार नहीं ले जा सकीं. अनाहिता पंडोले का बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि अभी उनका उपचार चल रहा है. मर्सिडीज बेंज की अंतिम रिपोर्ट की भी प्रतीक्षा है.डॉ. अनाहिता का इलाज कर रहे चिकित्सकों की इजाजत मिलने के बाद उनका बयान दर्ज किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।