उदित वाणी, जमशेदपुर: शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में ‘The Sabarmati Report’ दस्तक दे चुकी है. शहर के तीनों सिनेमाघरों eyelex, PJP सिनेपोलिस, और Miraj cinema में दर्शक जा कर इसका लुफ़्त उठा सकते हैं. विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, ऋद्धि डोंगरा, नाजनीन पाटनी, और बरखा सिंह जैसे कलाकारों से सजी यह फिल्म अपनी कहानी मजबूती से नहीं रख पाती है.
क्या है फिल्म की कहानी –
‘द साबरमती रिपोर्ट’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है. साल 2002 में अयोध्या से अहमदाबाद जा रही ट्रेन की एक बोगी में आग लगी थी जिसमे करीब 59 राम भक्त मारे गए थे. इस घटना को गोधरा कांड कहा जाता है। फिल्म गोधरा कांड की सच्चाई को दिखाने के साथ साथ हिन्दी एवं अंग्रेजी के पत्रकारों के बीच के कॉम्पिटिशन को भी दिखाती है. फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि कई बार टीआरपी की वजह से पत्रकार तोड़ मरोड़ कर गलत चीजें भी दिखाते हैं.
IMDb ने फिल्म को 8.1 की रेटिंग दी है. पहले यह फिल्म 3 may को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड के कुछ इशू के कारण इसे 15 नवंबर को रिलीज किया गया. विक्रांत मैसी ने काफी लंबी छलांग लगाई है,वे अपने किरदार मे काफी जंचे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।