उदित वाणी, जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर में आदिवासी छात्रावास के लिए जमीन चिन्हित करने की प्रक्रिया चल रही है। चूंकि इस महाविद्यालय को विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड करने की कवायद चल रही है, इसलिए छात्रावास को यूजीसी के मानकों के अनुरूप जगह देने की कोशिश की जा रही है।
छात्रों की मांग है कि छात्रावास को कॉलेज भवन के सामने बनाया जाए, लेकिन कॉलेज प्रशासन इस छात्रावास का निर्माण कॉलेज परिसर एक कोने में करने के लिए प्रयासरत है। कॉलेज प्रशासन व छात्रों के बीच के इसी जिच के कारण कोल्हान विश्वविद्यालय ने खुद जगह चिह्नित करने का निर्णय लिया है। अगले एक हफ्ते के अंदर विवि को इसपर रिपोर्ट देना है और इसके बाद छात्रावास के निर्माण का डीपीआर तैयार किया जाएगा। जमीन चिह्नित करने वाली टीम में एडीएम को भी शामिल किया गया है, ताकि बाद में छात्रों व छात्रों के बीच विवाद न हो।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।