उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा सूर्य मंदिर समिति के तत्वावधान में आगामी 21 जनवरी से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर स्थापना की तृतीय वर्षगांठ पर संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है.
आगामी 28 फरवरी तक चलने वाले श्री राम कथा के दौरान सूर्य मंदिर समिति द्वारा शहर के एक लाख लोगों के घरों तक आमंत्रण पत्र भेजने का लक्ष्य लेकर श्रद्धालुओं से 20 रुपये के आर्थिक सहयोग का आह्वान किया गया है. शुक्रवार को सूर्य मंदिर सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में मंदिर समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी दी.
घर-घर जाकर किया जा रहा आमंत्रित
उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर लोगों की भागीदारी और जन सहयोग से बना और आज आस्था के केंद्र बिंदु के रूप में स्थापित हुआ है. उन्होंने शहरवासियों से 21 फरवरी को शोभा यात्रा सह नगर भ्रमण एवं संगीतमय श्रीराम कथा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया.
सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बताया कि श्री राम मंदिर के तृतीय वर्षगांठ पर मंदिर समिति के द्वारा विशेष पूजन-हवन समेत कई आयोजन सुनिश्चित किये गए हैं.
इसके तहत 21 फरवरी को शोभायात्रा एवं श्री राम कथा की सफलता और भव्यता को लेकर कार्यों का बंटवारा भी किया गया है. मंदिर समिति के सदस्य विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के घर जाकर उन्हें श्री राम कथा में शामिल होने हेतु आमंत्रित कर रहे हैं.
21 फरवरी को बिरसानगर से निकलेगी शोभायात्रा
आयोजन समिति के संयोजक गुंजन यादव ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 21 फरवरी की दोपहर 3 बजे होगी. इसके बाद 28 फरवरी की शाम 7.30 बजे से महाप्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा.
उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को दोपहर 3 बजे बिरसानगर स्थित तीन नंबर जोन कुआं मैदान से शोभा यात्रा निकलेगी, जो सूर्य धाम पहुंचकर संपन्न होगी. शोभा यात्रा में झांकी, बैंड-बाजा, सुसज्जित रथ, गाजे-बाजे व ध्वज आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
इसके बाद 22 से 28 फरवरी तक लगातार कथा वाचिका श्री अयोध्या धाम निवासी पंडित गौरांगी गौरी शंख मैदान में श्री रामचरितमानस की संगीतमय कथा प्रस्तुत करेंगी. राम कथा का आयोजन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से संध्या 7.30 बजे तक होगा.
2020 में रघुवर दास की पहल पर सूर्य मंदिर में बना श्री राम मंदिर
सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में वर्ष 2020 में श्री राम मंदिर बना था. बता दें कि पूर्व सीएम रघुवर दास स्थानीय बीएमपी का कैंप में मंदिर का उद्घाटन करने गए थे. वहीं दूसरी ओर बंजर जमीन को देख उन्होंने वहीं से उस जमीन पर सूर्य मंदिर बनाने की घोषणा की थी. इसके बाद वर्ष 2003 में सूर्य मंदिर काम शुरू हुआ.
तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मंदिर काउद्घाटन किया था. उस दौरान राम मंदिर आंदोलन चरम पर था. इसे देख रघुवर दास ने वहां राम मंदिर बनाने की बात कही. वर्ष 2020 में राम मंदिर का निर्माण हुआ.
श्री राम मंदिर अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर बना है. यहां एक ही पत्थर की प्रतिमा है और 21 किलोग्राम की घंटी लगी है. चेन्नई से आचार्य विजय प्रकाश के नेतृत्व में 25 पुरोहितों की टीम ने प्रतिमा की स्थापना कराई। यज्ञ भी हुआ था. इसके बाद लगातार क्षेत्र का विकास हुआ. रघुवर दास ने एमएलए फंड से चिल्ड्रेन पार्क, छठ घाट और टाउन हॉल आदि का निर्माण करवाया.
ये थे उपस्थित
इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, तृतीय वर्षगांठ आयोजन समिति के संयोजक गुंजन यादव, महासचिव अखिलेश चौधरी, मीडिया प्रभारी प्रेम झा एवं प्रमोद मिश्रा मौजूद रहे.
ये होंगे कार्यक्रम
21 फरवरी (बुधवार)- बिरसानगर जोन नंबर 3 कुंआ मैदान से सूर्य धाम तक शोभा यात्रा, दोपहर 3 बजे से
संगीतमय श्री राम कथा की शुरुआत दोपहर 3 बजे से
22 फरवरी- श्री राम कथा महिमा
23 फरवरी- शिव विवाह
24 फरवरी- श्री राम जन्मोत्सव
25 फरवरी- बाल लीला
26 फरवरी- श्री सीताराम विवाहोत्सव
27 फरवरी- केवट प्रसंग एवं भरत चरित्र
28 फरवरी- वन लीला एवं श्री राम राज्याभिषेक
28 फरवरी- शाम 7 बजे से भंडारा (महाप्रसाद)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।