- कोर्ट में कराया गया 164 का बयान
- मामले के आइओ की बढ़ेगी परेशानी
उदितवाणी, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र की निवासी 13 साल की नाबालिग लड़की ने 23 नवंबर की देर रात एमजीएम अस्पताल में मृत बच्चे को जन्म दिया था. घटना के बाद एसएसपी के आदेश पर थाने में मामला दर्ज कराया था, लेकिन वह पुलिस के समक्ष अपना मुंह नहीं खोल रही है. उसका कोर्ट में 164 का भी बयान कराया गया है, लेकिन उसने कुछ भी नहीं बोला है. अब मामले में आइओ की परेशानी बढ़ गयी है.
घटना के संबंध में जब पुलिस ने नाबालिग के माता-पिता से पूछताछ की, तब वे भी कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं. उनका साफ कहना है कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. आइओ रोज नाबालिग के घर पर जाती है, लेकिन उसके मुंह नहीं खोलने से उनकी परेशानी बढ़ गयी है. जिस दिन मामला एमजीएम अस्पताल से सामने आया था, तब से ही परिवार के लोग घटना के बारे में कुछ भी नहीं बता रहे हैं. पुलिस को लग रहा था कि मामला दर्ज होने के बाद परिवार के लोग मामले का खुलासा करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
अगर नाबालिग लड़की और उनके माता-पिता इसी तरह से चुप्पी साधे रहते हैं तो आरोपी को इसका लाभ मिल सकता है. एसएसपी प्रभात कुमार ने यह सोचकर मामला दर्ज करवाया था कि आरोपी को सबक मिलनी चाहिए. अब तो परिवार के लोग ही पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।