उदित वाणी, जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के चार प्रखंडों में पंचायत चुनाव का नतीजा आना शुरु हो गया है. जैसे जैसे परिणामों की घोषणा हो रही है वैसे ही मतदान केंद्रों में जमकर मिठाईयां बांटी जा रही है तो समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ रही है. दोपहर 3 बजे तक केवल मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों का ही परिणाम जारी किया गया था एक भी जिला परिषद सदस्य के परिणामों की घोषणा नहीं हुई थी.
मुखिया के पद पर जीत दर्ज करने वालों के नाम व पंचायत
1- पोटका प्रखंड से शंकरदा पंचायत से सारजो मार्डी ने जीत दर्ज की उन्हें 853 मत प्राप्त हुआ दुसरे स्थान पर वैधनाथ टुडुडु को 661 मत मिला
2- पोटका प्रखंड के तेतला पंचायत से अमृत मांझी ने जीत दर्ज की उन्हें 1053 मत मिला वहीं दुसरे स्थान पर दीपांतरी सरदार रही उन्हें 990 मत मिला
3- पटमदा प्रखंड से कमलपुर पंचायत से जामनी बेसरा ने जीत दर्ज की उन्हें 1152 मत मिला वहीं दुसरे स्थान पर अवधेश मुदी थे उन्हें 663 मत मिला
4- पोटका प्रखंड के चांदपुर पंचायत से सुनिता सिंह विजयी रही उन्हें 1026 मत प्राप्त हुआ वहीं दुसरे स्थान पर रायमाता मुर्मू रही उन्हें 680 मत प्राप्त हुआ
5-बोड़ाम प्रखंड क माधवपुर पंचायत से शत्रुघन सिंह सरदार ने जीत दर्ज की है उन्हें 2498 मत प्राप्त हुआ वहीं दुसरे स्थान पर विश्वनाथ मुदी को केवल 462 मत प्राप्त हुआ.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।