उदित वाणी, जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत नामदा बस्ती निवासी 21 वर्षीय निकिता कुमारी का शव टिनप्लेट अस्पताल में पड़ा मिला. ससुराल पक्ष के लोग उसे गुरुवार रात अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गए थे जहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने मायके पक्ष को सूचना दी. सूचना पाकर मायके पक्ष के लोग अस्पताल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. परिजनों ने बताया कि दो साल पहले ही निकिता ने राहुल कुमार सिंह से प्रेम विवाह किया था. उसे दो बच्चे भी हैं. राहुल पुलिस कंट्रोल रूम में चालक का काम करता है. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग निकिता को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करते थे. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक रात को निकिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके शरीर में चोट के भी निशान पाए गए हैं. परिजनों के ससुराल पक्ष पर आरोप लगाया कि मारपीट कर उसकी हत्या कर अस्पताल में लाकर छोड़ दिया गया है. परिजनों ने एसएसपी से मामले की जांच की मांग की है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।