उदित वाणी,जमशेदपुर: राजभवन, राँची में झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने आज रामगढ़ के समाजसेवी, लेखक बसंत हेतमसरिया की पहली पुस्तक ‘झारखंड के चमकते सितारे’ का लोकार्पण किया.इस पुस्तक का उद्देश्य संसाधनों से समृद्ध इस राज्य के सभी समुदायों के बीच एकीकरण की प्रक्रिया को बढ़ावा देना और सबका मिल-जुलकर परस्पर सहयोग और सम्मान की भावना के साथ राज्य की प्रगति को इस तरह गति देना है जिससे राज्य के लोगों (विशेषकर जो पिछड़ गए हैं) के जीवन स्तर में तेजी से सुधार हो.
पुस्तक का उद्देश्य यह भी है कि अपने हित से ऊपर राज्य के हित को प्राथमिकता देने वाले बाहर से आकर राज्य में बसे लोगों को चिन्हित कर उनके योगदान से राज्य के आमजन को अवगत कराना और उसे पहचान देना है.लेखक ने इस पुस्तक में झारखंड में देश-विदेश के विभिन्न जगहों से आकर राज्य की प्रगति और मान-सम्मान में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कला, साहित्य, संस्कृति, खेलकूद, राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों के 40 लोगों के बारे में लिखा है. पुस्तक का प्रकाशन प्रभात प्रकाशन, दिल्ली ने किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।