उदित वाणी, जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन का विवाद एक बार फिर सर्वोच्च न्यायलय तक पहुंच गया है. पिछले 3 अगस्त को यूनियन के एलपीए (455/2017) पर आए हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच के फैसले को यूनियन के सदस्य संदीप कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और कहा है कि टेल्को वर्कर्स यूनियन का न तो चुनाव हुआ है और न ही उसका निबंधन हुआ है.
यही नहीं प्रकाश कुमार कंपनी के कर्मचारी नहीं है और वे बाहरी है. हाई कोर्ट के डिवीजन बेंच ने एलपीए पर सुनवाई करते हुए कहा कि यूनियन का चुनाव हो चुका है और यूनियन काम कर रही हैं.
उल्लेखनीय है कि टाटा वर्कर्स यूनियन का यह विवाद पांच साल पुराना है, जब यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार हुआ करते थे. लेकिन आपसी गुटबाजी की वजह से विवाद बढ़ता गया और मामला हाई कोर्ट के सिंगल बेंच से लेकर डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट तक जाता रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।