उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले की उपायुक्त विजया जाधव आज किसानों का हौसला बढ़ाने खुद खेतों में उतर गयीं। दरअसल जिला उपायुक्त गुड़ाबांदा प्रखंड के क्षेत्र भ्रमण पर थीं जहां उन्होंने महिलाओं को धान की रोपनी करते देखा तो खुद भी उनका हाथ बंटाने धान का बिचड़ा लेकर रोपनी करने लगीं. जिला उपायुक्त को अपने बीच पाकर महिला किसान काफी खुश थी, उपायुक्त ने भी उनकी हौसला अफजाई की । उन्होंने कहा कि देश के अन्नदाता को नमन जिनके अथक परिश्रम से हमें अन्न प्राप्त होता है। उपायुक्त को खेत में रोपनी करता देख हर कोई हैरान रह गया जब जिला मुख्यालय में यह खबर पहुंची एक सज्जन के मुख से यह टिप्पणी सुनने को मिली लीडर शोज द वे। वाकई विजया जाधव ने साबित कर दिया कि नेतृत्व करना इसे कहते हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।