हिमंता सरमा का बड़ा वादा: गोगो दीदी योजना में 2100 रुपये और पेंशन योजना में 2500 रुपये
सोनाराम बोदरा को भारी बहुमत से जिताने की अपील, खरसावां विधायक पर तंज
उदित वाणी खरसावां: खरसावां के हाई स्कूल मैदान में भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की ओर से विजय संकल्प सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में खरसावां से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा के पक्ष में असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने संबोधित किया।
सभा को संबोधित करते हुए श्री सरमा ने झारखंड में झामुमो-कांग्रेस सरकार पर घुसपैठियों को शह देने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा सरकार बनने पर घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।
इस अवसर पर उन्होंने भाजपा में श्री बास्को बेसरा की घर वापसी करवाई, साथ ही कई अन्य झामुमो कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल किया। उन्होंने झामुमो द्वारा सरकार बनने से पहले किए गए वादों को पूरा न करने पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया। इसके साथ ही सोने के सिक्के, 5 लाख रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, और पेपर लीक जैसे झारखंड के महत्वपूर्ण मुद्दों पर हेमंत सरकार को घेरा।
उन्होंने सभा से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की और खरसावां के विधायक पर भी तंज कसा। श्री सरमा ने भाजपा सरकार बनने पर ‘गोगो दीदी योजना’ में 2100 रुपये और पेंशन योजना में 2500 रुपये करने का वादा दोहराया, साथ ही गैस सिलेंडर, रोजगार सहित सभी भाजपा संकल्पों को जनता के समक्ष रखा।
उनके भाषण के प्रभावशाली अंदाज ने सभा में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा, भाजपा जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, जवाहरलाल बानरा, गोपाल नारायण सिंह देव, वास्को बेसरा सहित कई अन्य प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।