उदित वाणी जमशेदपुर : लौह नगरी और आसपास के इलाके छठ के रंग में पूरी तरह रंग चुके हैं. रविवार दोपहर से ही व्रतियों का घाटों की ओर जाना शुरु हो चुका है .अधिकांश घाट दिन 3:00 बजे तक भर चुके हैं और व्रतियों का आना लगातार जारी है.
लोक आस्था के सबसे बड़े पर्व छठ का संध्याकालीन अर्घ्य रविवार शाम को दिया जाना है सोमवार सुबह उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ महापर्व का समापन होगा.
हालांकि छठ की भारी गहमागहमी के बीच सबकी नजरें सिदगोड़ा सूर्य मंदिर पर टिकी हुई है जहां राज्य की दो हस्तियों पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और विधायक सरयू राय के समर्थकों द्वारा दो कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
रघुवर दास के समर्थक सूर्य मंदिर के सामने शंख मैदान में आज यानी रविवार शाम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर रहे हैं जबकि सरयू राय के समर्थक सूर्य मंदिर के सामने चिल्ड्रन पार्क में भजन संध्या करने जा रहे हैं.
दोनों दिग्गजों के समर्थक अपने – अपने कार्यक्रमों को सफल बनाने में जी जान से जुटे हुए हैं. सांस्कृतिक संध्या के लिए लोगों को निमंत्रण सूर्य मंदिर कमेटी के मुख्य संरक्षक रघुवर दास और संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह की ओर से दिया गया है.
जबकि सरयू समर्थकों ने अपने सिया के संगठन भाजयुमो के बैनर तले इसका आयोजन किया है और शरीर राय को इसमें मुख्य अतिथि बनाया गया है.
दूसरी ओर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में है . सूर्य मंदिर परिसर में बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. बताते चलें कि शुक्रवार की रात सूर्य मंदिर परिसर में रघुवर दास और सरयू राय के समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें कई लोग घायल हो गए थे.
इसके बाद प्रशासन ज्यादा सतर्क हो गया है और दोनों दिग्गजों के कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए और जरूरी उपाय कर रहा है
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।