आईसीएसई-सीबीएसई टॉपरों में आठ फीसदी मुस्लिम बच्चे
शहर के 52 स्कूलों में किए गये सर्वे के चौंकाने वाले नतीजे
उदित वाणी , जमशेदपुर: शहर के मुसलमानों में शिक्षा को लेकर जागरुकता बढ़ रही है. बड़ी बात यह कि उनके बीच अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई को लेकर भी आकर्षण बढ़ा है. अब वे अपने बच्चों को उर्दू माध्यम की जगह इंग्लिश मीडियम से शिक्षा दिलाने को प्राथमिकता दे रहे हैं. ताकि उनके बच्चे भी रोजगार बजार में अच्छी नौकरी हासिल कर सके.
इसकी एक झलक इस साल सीबीएसई और आईसीएसई के परिणामों में दिखती है. सीबीएसई दसवीं-बारहवीं, आईसीएसई और आईएससी के टॉपरों में लगभग 8 प्रतिशत (7.92) टॉपर मुस्लिम बच्चे हैं. 10 साल पहले तक यह तीन प्रतिशत था, जो लगभग दुगुना हो गया है. शहर के 52 स्कूलों के टॉपरों पर किए गए सर्वे के आंकड़ें इन बातों की तस्दीक करते हैं.
बताते चलें कि जमशेदपुर में लगभग सात फीसदी मुस्लिम आबादी है. सबसे ज्यादा 41 फीसदी आबादी मानगो क्षेत्र की है. पूर्वी सिंहभूम जिले में 9 और झारखंड में 15 फीसदी के करीब मुस्लिम आबादी है.
52 स्कूलों पर किया सर्वे
यह सर्वे शहर के 52 स्कूलों पर किया गया है, जिसमें से 26 आईसीएसई और 26 सीबीएसई बोर्ड के स्कूल हैं. दोनों बोर्ड के कुल 568 टॉपरों में से 45 टॉपर मुस्लिम समुदाय के हैं.
इन 45 टॉपरों में से 26 आईसीएसई और 19 सीबीएसई के टॉपर्स हैं. यही नहीं दसवीं में टॉपरों की संख्या ज्यादा रही हैं. दसवीं में कुल 26 और बारहवीं में 19 टॉपर्स रहे हैं.
90 फीसदी बच्चे औसत स्कूलों के टॉपर्स
इन टॉपरों में 90 फीसदी बच्चे उन स्कूलों से हैं, जो औसत स्कूल माने जाते हैं. मानगो क्षेत्र स्थित स्कूलों के टॉपरों में इनकी संख्या ज्यादा है. गोविंद विद्यालय, रिवर व्यू, आरवीएस एकेडमी और लिटरा जी में टॉपर्स सबसे ज्यादा है.
45 टॉपरों में इन स्कूलों के 15 टॉपर्स हैं. शहर के स्कूलों में कदमा स्थित आन्ध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल, जेएच तारापोर स्कूल, जुस्को स्कूल और काशीडीह हाई स्कूल के टॉपर्स ज्यादा हैं.
किस बोर्ड में कितने टॉपर मुस्लिम बच्चे
बोर्ड कुल टॉपर मुस्लिम बच्चे
सीबीएसई दसवीं-बारहवीं 254 19
आईसीएसई (दसवीं) 133 15
आईएससी (बारहवीं) 181 11
टॉपर मुस्लिम बच्चों का प्रतिशत
बोर्ड प्रतिशत
सीबीएसई (दसवीं-बारहवीं) 7.48
आईसीएसई (दसवीं) 11.27
आईएससी (बारहवीं) 6.07
किस बोर्ड में कितने टॉपर्स
सीबीएसई बारहवीं 09
सीबीएसई दसवीं 11
आईसीएसई 15
आईएससी 11
सीबीएसई स्कूलों के टॉपर्स (कुल-19)
1.गोविंद विद्यालय 5
2.जुस्को स्कूल साउथ पार्क 4
3.काशीडीह हाई स्कूल 2
4.विद्या भारती चिन्मया विद्यालय 2
5.जेपीएस, सेंट मेरीज, केवी टाटानगर, बाल्डविन, लिटरा और शेन इंटरनेशनल के एक-एक
आईसीएसई स्कूलवार के टॉपर्स
1.आन्ध्रा एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल 3
2.रिवर व्यू स्कूल मानगो 5
3.आरवीएस एकेडमी 2
4.तारापोर स्कूल 3
5.एडीएलएस सनसाइन और केरला समाजम से एक-एक
आईएससी के स्कूलवार टॉपर्स
1.आन्ध्रा एसोसिएशन 2
2.टैगोर एकेडमी 2
3.केरला समाजम 2
4.जेएच तारापोर, आरवीएस एकेडमी, केपीएस कदमा, एडीएलए सनसाइन और कारमेल जूनियर कॉलेज के एक-एक
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।