- टाटा स्टील के सप्लाई चेन मैनेजमेंट का जेडीसी
उदित वाणी, जमशेदपुर:टाटा स्टील के सप्लाई चेन मैनेजमेंट का पहला जेडीसी बुधवार शाम को आयोजित किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील के वीपी (जीएसपी) पियुष गुप्ता और विशिष्ट अतिथि टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी थे. समारोह में मुख्य अतिथि पियुष गुप्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक का महत्व बढ़ने वाला है. रॉ मेटेरियल्स को भेजने के लिए हमें सप्लाई चेन पर जोर देना होगा. उन्होंने बताया कि हमने 350 करोड़ का वैल्यू क्रिएट किया है. कार्बन उत्सर्जन के मामले में भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है.
जेडीसी में सवाल भी पूछे गए
जेडीसी में कर्मचारियों की ओर से सवाल भी पूछे गये. कर्मचारियों को मिलने वाले लांग सर्विस अवार्ड की राशि के बारे में एक कर्मचारी ने पूछा कि इस अवार्ड की राशि सीधे खाते में चली जाती है. खाते में राशि जाने पर 30 फीसदी टैक्स कट जाता है. ऐसे में अगर इसकी जगह कर्मचारियों को कूपन मिलता तो टैक्स से बचा जा सकता था.
इस पर एचआर विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हम इसके लीगल कम्प्लाएंस के बारे में देखेंगे. एक कर्मचारी ने टीएमएच के सीनियर फिजिशियन के स्लॉट लेने में आने वाली परेशानी के बारे में सवाल पूछा. उसने पूछा कि टीएमएच के पोर्टल पर सीनियर फिजिशियन के स्लॉट जल्दी मिलते नहीं हैं और तुरंत ओवर फ्लो हो जाते हैं. ऐसे में कोई इंतजाम किया जाय कि सभी दिखा सके. इस पर कहा गया कि अब वेटिंग लिस्ट भी रखी जा रही है, ताकि किसी का स्लॉट कैंसल होने पर वेटिंग वाले लोगों को दिखाने का मौका मिल सकें. वैसे 75 साल के पार के लोगों को स्लॉट लेने की जरूरत नहीं हैं और वे सीधे डॉक्टर को दिखा सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।