उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के उलीडीह कालिंदी बस्ती से एक किशोरी के अपहरण का मामला सामने आया है। किशोरी बीती रात से लापता है। इस संबंध में पीड़िता की मां के आवेदन पर पुलिस ने राजा पांडेय नामक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
परिजनों के अनुसार, आरोपी राजा पांडेय का नाम उन्हें भी नहीं पता था। उन्होंने बेटी के मोबाइल फोन की जांच कर एक संदिग्ध नंबर पाया, जिससे आरोपी किशोरी से बातचीत करता था। बताया गया है कि राजा पांडेय ने इसी नंबर से कॉल कर किशोरी को रात में घर से बाहर बुलाया और फिर उसे अगवा कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। आरोपी राजा पांडेय के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है और उसके लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस किशोरी के घर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि घटना से जुड़ी अहम जानकारी मिल सके और जल्द से जल्द किशोरी को बरामद किया जा सके।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर कार्रवाई तेज कर दी गई है और जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।