उदित वाणी जमशेदपुर : अरका जैन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और आईटी विभाग द्वारा 14 और 15 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर में वार्षिक तकनीकी-उत्सव टेक्निका 2022 का आयोजन किया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद छात्रों द्वारा गणेश वंदना और सरस्वती वंदना की गई। उसके बाद इंजीनियरिंग विभाग के सहायक डीन, प्रोफेसर अश्विनी कुमार ने प्रत्येक छात्र के जीवन में तकनीकी कौशल और ऐसी अन्य गतिविधियों के महत्व पर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए।
उन्होंने इस 2 दिवसीय तकनीकी कार्यक्रम का विवरण भी साझा किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) एसएस रज़ी ने प्रौद्योगिकी की आवश्यकता और महत्व और इसकी उन्नति पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. जसबीर सिंह धंजल, मौन प्रकाश, (आईएफएस), डीएम (मंडल प्रबंधक), जेएसएफडीसी (झारखंड राज्य वन विकास निगम), कोल्हान क्षेत्र आदि ने भी अपने अनुभव साझा किए और बायो-मिमिकिंग में आने वाले रुझानों के बारे में बताया।
मौके पर इंडो डेनिश टूल रूम के जीएम आनंद दयाल ने इंजीनियरिंग और निर्माण के क्षेत्र में अपने अनुभव को साझा किया। वहीं एनटीटीएफ के प्राचार्य डॉ. वेद प्रकाश ने छात्रों को प्रेरित करने के लिए भारतीय पर्वतारोही अरुणिमा सिन्हा के बारे में बताया तथा उनके प्रेरक शब्द, और उनका उल्लेखनीय कथन छात्रों के ‘क्षमता और विकास को बढ़ाने के लिए उनके मानसिक रुकावट को दूर करने के लिए काफी प्रेरणादायक थे।
टेक्निका एक खुला मंच था, जहां विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। फेस्ट के लिए 1000 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 700 से अधिक छात्रों (516- एजेयू, 137- आईडीटीआर, 66- डीबीएमएस कदमा, 59- एनटीटीएफ, 21- अल-कबीर कॉलेज, 5-करीम सिटी कॉलेज, 15- रामकृष्ण मिशन हाई स्कूल और अन्य शामिल थे।
टेक्निका में रोबो-वॉर, रोबो रेस, रोबो-पिक एंड प्लेस, लाइन फॉलोअर, टेक्निकल क्विज, कोड बस्टर, लोड ब्रिजिंग, सर्किट डिजाइनिंग, ब्लाइंड-सी, जंकयार्ड वार्स, टेक्निकल पोस्टर प्रेजेंटेशन, वर्कशॉप-मैकेनिकल जॉब, प्रोग्रामिंग जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतियोगिता, प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शनी, ट्रेजर हंट, टेक्नो क्रिकेट, कंप्यूटर गेमिंग- एनएफएस, बीजीएमआई / फ्री-फायर, रस्साकशी, तकनीकी फेस पेंटिंग, तकनीकी रंगोली और फोटोग्राफी, सुडोकू, और गायन और नृत्य प्रतियोगिता जैसी अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ ही रैंप वॉक भी हुआ।
मौके पर टाटा मोटर्स के डीजीएम एचआर सुधांशु कुमार पाढ़ी सहित अन्य मौजूद थे। अंत में प्रो. कुमारेश पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।