- एनआईटी जमशेदपुर में तकनीक उत्सव टेक्निका-2023 का शुभारंभ
उदित वाणी, जमशेदपुर: एनआईटी जमशेदपुर के मेटलर्जी विभाग के तकनीक उत्सव टेक्निका- 2023 का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील लांग प्रोजक्ट्स के वरिष्ठ प्रबंधक चन्द्रमोहन वर्मा थे. कार्यक्रम के चेयरमैन एनआईटी जमशेदपुर के मेटलर्जी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत प्रसाद एवं संयोजक विभाग के प्रोफेसर डॉ बी के सिंह ने कहा कि टेक्निका एक ऐसा मंच है जो नवोदित धातुशास्त्री को उद्योग से पेशेवर तरीके से जुड़ने का एवं शानदार तरीके से अपनी बौद्धिक क्षमता को उजागर करने का अवसर प्रदान करता है. यह छात्रों को अपने अभिनव विचारों, कौशल और बौद्धिक क्षमता को निखारने और प्रस्तुत करने में मदद करेता है.
मुख्य अतिथि टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट के वरिष्ठ प्रबंधक चंद्र मोहन वर्मा ने उम्मीद जतायी कि टेक्निका का यह मंच विद्यार्थियों को एकेडमिया और इंडस्ट्री के बीच संवाद स्थापित करने के साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल एक्सपोजर भी प्रदान करेगा. एनआईटी जमशेदपुर निदेशक प्रोफ़ेसर करूणेश कुमार शुक्ला ने कहा कि छात्रों को एक ऐसा मंच प्रदान करना अति आवश्यक है जिसमें हम छात्रों को बेहतर से बेहतर पेशेवर अवसर प्रदान करें, ताकि युवा छात्रों के अंदर की प्रतिभा उभर कर सामने आए. टाटा स्टील सरफेस इंजीनियरिंग के हेड एवं इंडियन मेटल्स एसोसिएशन जमशेदपुर के अध्यक्ष डॉ ए एन भगत ने कहा की आईएमए हमेशा से एनआईटी जमशेदपुर के साथ है और छात्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार है.
95 विद्यार्थियों ने पेपर प्रेजेन्ट किया
मेटेलर्जी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रंजीत प्रसाद ने बताया कि टेक्निका में कुल प्रतिभागियों की संख्या 95 है जिसमे से 62 छात्र और 33 छात्राएं हैं . देश के विभिन संस्थानों के इन विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया. प्रतियोगिता मे कुल 67 पेपर प्राप्त हुए, जिसमें से 36 पेपर को स्वीकृत दी गई. चित्रांकन प्रतियोगिता मे 11 प्रस्तुतीकरण की गई है. उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से एनआईटी जमशेदपुर के उप निदेशक डॉ राम विनय शर्मा, रजिस्ट्रार निशिथ कुमार राय और निगम प्रकाश के साथ साथ मेटलर्जी विभाग के प्रोफेसर शामिल हुए. अंत में टेक्निका के संयोजक बी के सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।