उदित वाणी, जमशेदपुर : एनआईटी जमशेदपुर के आधिकारिक एयरो-डिज़ाइनिंग और एयरो-मॉडलिंग टीम टीम फीनिक्स ने एसएई इंटरनेशनल एयरो डिज़ाइन 2025 प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए वैश्विक मंच पर अपनी चमक बिखेरी है. यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 4 से 6 अप्रैल तक वैन नाईस, कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में आयोजित की गई थी.
रेगुलर क्लास श्रेणी में प्रतिस्पर्धा करते हुए टीम फीनिक्स ने डिज़ाइन रिपोर्ट में विश्व स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया. टीम ने ब्राज़ील, चीन, पोलैंड और अमेरिका जैसी देशों की शीर्ष संस्थानों की टीमों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई.
टीम का नेतृत्व क्रिश राठौर (टीम कप्तान) ने किया. ऑन-साइट में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले सदस्यों में दीपक कुमार, तनिशा श्रीवास्तव, श्रुति प्रिया, और सप्तक रॉय शामिल थे. वहीं टीम के बैकएंड से सहयोग देने वाले सदस्यों में चंदू सुवास रेड्डी, हर्ष कुमार और आदित्य का विशेष योगदान रहा. इस सफर में टीम को एनआईटी के निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) गौतम सूत्रधार, डॉ. दीपक कुमार, (मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर) एवं टीम के फैकल्टी एडवाइज़र का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. टीम ने जीत के बाद कुलसचिव कर्नल (डॉ.) निशीथ कुमार राय का धन्यवाद किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।