उदित वाणी, जमशेदपुर: DAV सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस, नई दिल्ली के तत्वावधान में झारखंड ए जोन जमशेदपुर संभाग के सात स्कूलों के शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का आयोजन ऑनलाइन DAV NIT जमशेदपुर के सभागार में हुआ. इस कार्यक्रम में करीब 231 शिक्षक ऑनलाइन जुड़कर शिक्षाप्रद सत्रों से लाभान्वित हुए.
शिक्षकों को सहयोग और सकारात्मक माहौल बनाने की सलाह
ओपी मिश्रा ने शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे कक्षा में हमेशा हंसते-मुस्कुराते हुए जाएं, ताकि बच्चे उनकी कक्षा में आने का इंतजार करे. साथ ही, उन्होंने जीवन में खुश रहने और हर सपने को पूरा करने के लिए शिक्षकों को उत्साहित किया. ओपी मिश्रा ने शिक्षकों से अपील की कि वे आपस में एक-दूसरे की मदद करें और कक्षा में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण बनाएं. साथ ही, उन्होंने उन्हें अपने विद्यालय को सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनाने के लिए प्रेरित किया.
कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम का लाभ
इस कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न विषयों के शिक्षकों को वर्गीकृत किया गया और एक्सपर्ट मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जो बहुत लाभकारी और शिक्षाप्रद रहा. कार्यक्रम के समापन अवसर पर, डीएवी गुवा की पुष्पांजलि नायक, पुस्तकाध्यक्ष रौशन कुमारी, डीएवी ललपनिया के संस्कृत शिक्षक एम.के. शास्त्री, संगीत शिक्षक रोहित कु. पाठक और अन्य शिक्षकों ने अपने विचार साझा किए और कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित किया.
कार्यक्रम की सफलता में डीएवी एन.आई.टी आदित्यपुर का योगदान
इस कार्यक्रम की सफलता और संचालन में डीएवी एन.आई.टी आदित्यपुर (जमशेदपुर) के शिक्षकों का अग्रणी योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डीएवी बहरागोड़ा के प्राचार्य अनूप कुमार ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।