उदित वाणी, जमशेदपुर: सोमवार को साकची महल प्लाजा परिसर में विश्व यक्ष्मा रोग दिवस के अवसर पर आईएचएमओ जिला अध्यक्ष और कैंप कोऑर्डिनेटर एसआरके कमलेश द्वारा टीबी (तपेदिक) के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया. इस अभियान का उद्देश्य लोगों में टीबी के बारे में जानकारी बढ़ाना और इससे बचाव के उपायों को साझा करना था.
‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ के साथ शपथ
इस अवसर पर “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” और “जन-जन का यही हो नारा, टीबी मुक्त हो शहर हमारा” जैसे नारे लगाए गए, जिनसे लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ. इसके साथ ही टीबी रोग के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई और इससे बचाव के लिए जरूरी टिप्स भी बताए गए.
टीबी मुक्त शहर की दिशा में कदम
इस जागरूकता अभियान में सोमा चंद्रा, माला मौर्या, आशीष कुमार, अरुणिमा बक्शी, काशीष जैन, सोनी कुमारी, अंकिता कुमारी, तनु महतो, शोभा शर्मा समेत कई अन्य लोगों ने सहयोग किया. इन सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया.
यह आयोजन टीबी मुक्त शहर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था और लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि यह रोग गंभीर हो सकता है, लेकिन अगर समय पर उपचार लिया जाए तो इसे पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।