ऑनलाइन पेमेंट व एटीवीएम को बढ़ावा देने को कहा
उदित वाणी जमशेदपुर: दपुरे के चीफ कमर्शियल मैनेजर (पैसेंजर एंड मार्केटिंग ) मनोज कुमार ने मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेन एंट्री गेट के बुकिंग व रिजर्वेशन काउंटर का जायजा लिया. यहां एक हेंडिकेप व करंट रिजर्वेशन काउंटर है. उस पर उन्होंने काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया. कहा कि ठीक बात है कि बर्मामाइंस में काउंटर है,
लेकिन यहां भी उपभोक्ता टिकट लेने आएंगे ही. इसके साथ ही आटोमेटिक (एटीवीएम) को बढ़ाने व ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने पर भी उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. निरीक्षण के क्रम में उनके साथ एरिया मैनेजर विनोद कुमार, स्टेशन डायरेक्टर रघुवंश कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अंजनी कुमार शामिल थे. सीसीएम पुरुलिया से सड़क मार्ग से टाटानगर आए थे और दुरंतो ट्रेन से वापस जोनल मुख्यालय के लिए हावड़ा रवाना हो गए. सीसीएम अपने निरीक्षण की मार्किंग रिपोर्ट दो तीन दिनों टाटानगर भेजेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।