उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क इस बार पर्यटकों को खास तोहफा देने जा रहा है. अब यहां चार नए तेंदुए (दो मादा-दो नर) का दीदार होगा. ये तेंदुए नागपुर के महाराजबाग चिड़ियाघर से लाए गए हैं. उनके लिए विशेष रूप से ग्लास व्यू वाले बाड़े बनाए जा रहे हैं, जिससे पर्यटक इनकी हरकतों को करीब से देख सकेंगे. फिलहाल सभी तेंदुए पिंजरों में हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें नए बाड़े में शिफ्ट किया जाएगा.
पुराने गम को नई खुशी से बदला गया
साल 2022 में बाढ़ के दौरान एक तेंदुए (मिथुन) की मौत के बाद पार्क में केवल एक तेंदुआ बचा था. अब इन चार नए तेंदुओं के आगमन से यहां इनकी संख्या बढ़कर पांच हो गई है. इसी के साथ शेर और बाघ के बाड़ों का भी कायाकल्प किया जा रहा है. उनके बाड़ों में भी ग्लास व्यू लगाया जाएगा ताकि पर्यटक सुरक्षा के साथ शानदार अनुभव ले सकें.
तितलियों की दुनिया: बटरफ्लाई पार्क तैयार
जूलॉजिकल पार्क में पर्यटकों के लिए तितली घर (बटरफ्लाई पार्क) का निर्माण पूरा हो चुका है. यहां लगभग 15 प्रजातियों की तितलियों का प्रजनन और संरक्षण किया जा रहा है. तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधों जैसे करी पत्ता और नींबू के पौधों का रोपण भी पार्क में किया गया है. इस पार्क का उद्घाटन जल्द ही किया जाएगा, जिससे स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को तितलियों के बारे में सीखने का अवसर मिलेगा.
ऑनलाइन टिकट सेवा: पर्यटकों के लिए नई सुविधा
जूलॉजिकल पार्क जल्द ही अपनी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन टिकट सेवा शुरू करेगा. इस सुविधा से पर्यटक घर बैठे टिकट बुक कर सकेंगे और पार्क का आनंद ले सकेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।