उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने कंपनी की बेहतर सुरक्षा और उत्पादकता के लिए मिलाप नाम से नई पहल की है. इस पहल के तहत कंपनी के कर्मचारियों की पत्नियों को प्लांट विजिट कराया जाएगा और उन्हें बताया जाएगा कि उनके पति प्लांट के अंदर किस परिस्थिति में काम करते हैं.
अगर वे घर के तनाव को लेकर प्लांट में आएंगे, तो कोई हादसा हो सकता है. ऐसे में कर्मचारियों की पत्नियों को पति को खुशहाल माहौल में ड्यूटी भेजने को कहा गया ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके. बुधवार को जेडीसी सप्लाई चेन ने पत्नियों को लेकर मिलाप कार्यक्रम किया.
टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष शहनवाज आलम ने पत्नियों को संबोधित करते हुए कहा कि मिलाप प्रोग्राम कंपनी की नई पहल है, जिसमें कर्मचारियों की पत्नियों को भी मिलकर कंपनी की सुरक्षा और उत्पादकता का ध्यान रखना है.
उन्होंने कहा कि घर का माहौल बेहतर होने पर कंपनी का माहौल भी बेहतर रहता है. उन्होंने कंपनी की सुरक्षा के साथ ही किसी भी तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए घर का माहौल बेहतर रखने पर जोर दिया. मौके पर कंपनी के चीफ, आरएमएम एनएन ठाकुर और जेडीसी के चेयरमैन सुब्रतो कुमार भी मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।