उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील वर्ल्ड 25K कोलकाता ने सामाजिक परिवर्तन पर गहरा प्रभाव डाला है. इस पहल के तहत अब तक 75 से अधिक एनजीओ को जागरूकता फैलाने और विभिन्न सामाजिक कारणों के लिए 4.68 करोड़ जुटाने में सहायता मिली है. इनमें स्वास्थ्य, पर्यावरण, पशु कल्याण, शिक्षा, मानवाधिकार, कौशल विकास, सामुदायिक विकास, महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा, बाल यौन शोषण और दिव्यांगजन सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल हैं.
नारायण टी वी, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, ने कहा,
“आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में हम समुदाय की शक्ति में विश्वास करते हैं, जो सकारात्मक बदलाव ला सकती है. टाटा स्टील वर्ल्ड 25K कोलकाता इसी भावना का प्रतीक है, जहां लोग एक साझा उद्देश्य के लिए एकजुट होते हैं और सामाजिक कारणों का समर्थन करते हैं, जो वास्तविक बदलाव लाते हैं. एक बैंक के रूप में, जो सामाजिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्ध है, हमें गर्व है कि हम ऐसे आयोजन का हिस्सा हैं, जो एथलेटिक उत्कृष्टता से आगे बढ़कर समावेशिता, करुणा और समाज में सकारात्मक प्रभाव को बढ़ावा देता है.”
दुनिया की प्रतिष्ठित दौड़
विवेक सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशक, प्रोकेम इंटरनेशनल, ने कहा,
“टाटा स्टील वर्ल्ड 25K ने खुद को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित 25K दौड़ के रूप में स्थापित किया है, जो एथलेटिक उत्कृष्टता का नया मानदंड तय कर रहा है. लेकिन यह आयोजन सिर्फ खेल तक सीमित नहीं है. यह केवल एक खेल आयोजन नहीं रहा, बल्कि परोपकार के लिए एक प्रभावशाली आंदोलन का रूप ले चुका है. यह मंच समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का जरिया बन चुका है. हम अपने सभी फंडरेज़रों को उनकी निष्ठा, प्रतिबद्धता और समाज के प्रति उनके अमूल्य योगदान के लिए हार्दिक बधाई देते हैं. इस वर्ष का संस्करण न केवल एक शानदार समापन था, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा छोड़ गया, जो इस यात्रा का हिस्सा बने.”
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।