उदित वाणी, जमशेदपुर: 1 जनवरी 2025 से टाटा स्टील के लगभग 10,300 कर्मचारियों का वेज रिवीजन लंबित हो जाएगा. कर्मचारियों के लिए नए वेज समझौते के लिए यूनियन अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने चार्टर ऑफ डिमांड प्रबंधन को भेजा है, लेकिन अभी तक इस समझौते के लिए कोई वार्ता शुरू नहीं हुई है. नए साल में इस मुद्दे पर बातचीत की उम्मीद जताई जा रही है. कर्मचारियों को यूनियन अध्यक्ष पर पूरा विश्वास है कि वे कर्मचारी हित में अपनी मांगों को प्रबंधन के सामने मजबूती से रखेंगे और सहमति प्राप्त करेंगे.
2019 के बाद का वेज रिवीजन
टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए अंतिम वेज रिवीजन समझौता सितंबर 2019 में हुआ था, जो 2017 से लेकर 31 दिसंबर 2024 तक के लिए मान्य था. पिछली बार के समझौते के बाद कर्मचारियों को लगभग दो साल का एरियर मिला था. अब नए वेज रिवीजन के लिए यूनियन ने प्रबंधन को अपनी मांगें भेजी हैं, जो कर्मचारियों के लिए एक बेहतर समझौते की उम्मीद को जन्म देती हैं.
चार्टर ऑफ डिमांड में मुख्य मांगें
यूनियन की ओर से प्रबंधन को भेजे गए चार्टर ऑफ डिमांड में कई अहम मुद्दे शामिल किए गए हैं. इनमें यूनिफॉर्म वेज स्ट्रक्चर के कारण कर्मचारियों की पदोन्नति के लिए बनी नई व्यवस्था को समाप्त करना, ग्रेड की अवधि को 5 साल करना, वर्किंग डे को 5 दिन करना, 10 साल नौकरी करने वाले कर्मचारियों को विदेश यात्रा की सुविधा देना, 100% DA को बेसिक में मर्ज कर नया बेसिक बनाना, एमजीबी को 50% करना, पीएफ में कंपनी का योगदान 20% करना, और हाउस रेंट अलाउंस को बेसिक डीए का 40% करना शामिल हैं. यदि संजीव कुमार चौधरी अपनी मांगों को मनवाने में सफल होते हैं, तो वह 100 साल पुरानी टाटा वर्कर्स यूनियन के इतिहास में कर्मचारियों के लिए सबसे बेहतर वेज रिवीजन समझौता करने वाले अध्यक्षों में पहले स्थान पर होंगे.
अन्य महत्वपूर्ण मांगें
इसके अलावा, चार्टर ऑफ डिमांड में कई अन्य महत्वपूर्ण मांगें भी शामिल हैं. इनमें ब्लॉक 2 से 3 में जाने के लिए डिप्लोमा की बाध्यता खत्म करना, नाइट शिफ्ट एलाउंस को 750 रुपये करना, होलीडे होम की जगह टिएचपी सुविधा प्रदान करना, एजुकेशन एलाउंस को 600 रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये करना, कर्मचारियों के घर के लिए फिक्सअप की व्यवस्था करना और रिटायर कर्मचारियों को कार्यरत कर्मचारियों जैसी मेडिकल सुविधा देना शामिल है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।