उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल ने जीटी हॉस्टल और यूनाइटेड क्लब में अत्याधुनिक मॉड्यूलर बायोगैस प्लांट्स का उद्घाटन किया. इस सुविधा का उद्घाटन टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (कॉर्पोरेट सर्विसेज) चाणक्य चौधरी और टाटा स्टील यूआईएसएल के मैनेजिंग डायरेक्टर रितुराज सिन्हा द्वारा किया गया.
इन बायोगैस प्लांट्स की फीडिंग क्षमता 200 किलोग्राम प्रति दिन है और प्रत्येक प्लांट से 8 किलोग्राम गैस का उत्पादन किया जा सकता है. यह टाटा स्टील यूआईएसएल की सतत और पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा समाधानों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है.
उद्घाटन समारोह में वरुण बजाज (चीफ टाउन इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लॉजिस्टिक्स), रवींद्र कुमार सिंह (जनरल मैनेजर, टाउन ओ एंड एम), ज्योति प्रकाश (सीएफओ, टाटा स्टील यूआईएसएल), और रवीश कुमार (प्रेसिडेंट, जेएचआरए) शामिल थे.
टाटा स्टील यूआईएसएल द्वारा विकसित और लागू की गई इन सुविधाओं का उद्देश्य जैविक कचरे को कम करना और नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करना है, जो कंपनी की हरित और सतत भविष्य की दृष्टि के अनुरूप है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।