30 फीसदी तक हुई है आयकर की कटौती
उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने गुरुवार 15 सितंबर को अपने कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि भेज दी. बोनस की राशि आयकर की कटौती के बाद मिली है.
आयकर की यह कटौती 10 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक हुई है. पांच से लेकर आठ लाख तक की सैलरी के दायरे में आने वाले कर्मचारियों के बोनस से 10 फीसदी, 9 से 11 लाख के आय के दायरे में आने वाले कर्मियों के बोनस से 20 फीसदी और 12 लाख की आय के पार के कर्मचारियों के बोनस से 30 फीसदी तक की राशि की कटौती हुई है.
सर्वाधिक कटौती पुराने ग्रेड के कर्मियों से हुई है, जिनका वेतन ज्यादा है. जमशेदपुर के कर्मियों के खाते में 236 करोड़ की राशि आई जमशेदपुर वर्क्स और ट्यूब्स के कर्मियों के खाते में 236 करोड़ की राशि आई है, जिसमें से 189 करोड़ बोनस की राशि और बाकी गुडविल राशि है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।