उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील ने संगठनात्मक चुस्ती और सिनर्जी के लिए अगले साल से आईएल वन पद वाइस प्रेसीडेन्ट (वीपी) को कम करने का फैसला किया है. एक जनवरी 2023 से वीपी (ग्रुप स्ट्रेटजिक प्रोक्योरमेंट) पद को सप्लाई चेन के साथ मर्ज कर दिया जाएगा.
वर्तमान वीपी (ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट) राजीव मुखर्जी एक जनवरी को टाटा स्टील में 36 साल की सेवा देने के बाद रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद इस पद को सप्लाई चेन के साथ मर्ज करने का फैसला किया गया है. कंपनी के वीपी सप्लाई चेन पीयूष गुप्ता एक जनवरी 2023 से सप्लाई चेन के साथ ही ग्रुप स्ट्रेटेजिक प्रोक्योरमेंट का काम भी देखेंगे.
वे जमशेदपुर से काम करेंगे और कंपनी के एमडी टीवी नरेन्द्रन को रिपोर्ट करेंगे.
सिनर्जी के साथ ही कॉस्ट कंट्रोल
वीपी के एक पद को खत्म करने का मकसद आर्गेनाइजेशनल सिनर्जी के साथ कॉस्ट कन्ट्रोल भी करना है. कोरोना के पहले भी वीपी के एक पद को कम किया गया था. वर्तमान में कंपनी में 11 वीपी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।