उदित वाणी, जमशेदपुर : सोमवार को आयोजित एमडी ऑनलाइन कार्यक्रम में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने कंपनी के विभिन्न लोकेशंस के प्रदर्शन और उपलब्धियों की जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि टाटा स्टील कलिंगानगर ने अप्रैल माह में अब तक का सर्वाधिक आईएफ स्टील उत्पादन किया है. वहीं ओएमक्यू नोआमुंडी से सर्वश्रेष्ठ डिस्पैच हुआ है.
नरेन्द्रन ने वैश्विक बाजार के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चीन में फेरोक्रोम की कीमत में 5% और लौह अयस्क की कीमत में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
टाटा स्टील ने अप्रैल 2025 में सप्लाई मिनरल का अब तक का सबसे बेहतर उत्पादन किया है.
टीएसएल विक्रेता द्वारा टीएसएल यूके प्लांट में कार्य शुरू कर देने से लागत में 50% की कमी आई है.
खेल परिसर और अस्पताल का उद्घाटन
कार्यक्रम में बताया गया कि टाटा स्टील कलिंगानगर में नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और टीएसएल मेडिका अस्पताल का उद्घाटन जाजपुर में हुआ है.
टीएसएल को सीआईआई का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान पुरस्कार और विश्व अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक पुरस्कार भी मिला है.
इसके अलावा, टीएमएच को न्यूरोसर्जरी में विशेष प्रमाणन प्राप्त हुआ है.
कर्मचारियों के सवाल और कंपनी के जवाब
1. सरोजिनी (केपीओ)
सवाल: मेडिका अस्पताल जाजपुर 18 किमी दूर है. ओपीडी सीमा 45000 रुपए तक बढ़ाई जाए. अस्पताल में 24×7 डॉक्टर नहीं होते.
जवाब: ओपीडी सीमा बढ़ाने पर विचार किया जाएगा. सामाजिक सुरक्षा योजना को पॉलिसी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. मेडिका द्वारा ओपीडी क्लिनिक 8 मई से शुरू किया जाएगा.
2. गोपीनाथ चक्रवर्ती (मेटालिक)
सवाल: कॉर्पोरेट मेडिक्लेम पॉलिसी में कोई सीमा नहीं होनी चाहिए.
जवाब (एमडी): बफर सीमा बढ़ाने पर विचार करेंगे.
3. मोहन लाल साहू (टीएसएम)
सवाल: छह महीने से इप्लिसी के लिए अनफिट हूं. डॉक्टर ने दो-तीन और महीने अनफिट रहने की सलाह दी है. एमएसएस और लीव बैंक के लिए योग्य नहीं हूं. परिवार का भरण-पोषण कैसे करूं?
जवाब (अत्रेय सान्याल): आपकी लीव बैंक समस्या और वैकल्पिक नौकरी के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से देखूंगी.
4. ब्रजेश राजभर (केपीओ)
सवाल: बस की ड्रॉपिंग का समय तय नहीं होता. कैंटीन का खाना खराब है, खासकर नाश्ता और शाम के स्नैक्स. एलटीसी 2024 से लंबित है.
जवाब: बस सेवा की समस्या पर कॉर्पोरेट सेवाएं ध्यान देंगी. कैंटीन की गुणवत्ता सुधारने के लिए कैंटीन समिति और जेडीसी को सक्रिय किया जाएगा.
एलटीसी मामले पर टीडब्ल्यूयू से चर्चा चल रही है, जल्द समाधान होगा.
5. तापस कुमार (जोडा)
सवाल: तीन महीने से चार्जशीट की जांच शुरू नहीं हुई है.
जवाब (अत्रेय सान्याल): एमडी ऑनलाइन में चार्जशीट मामलों की चर्चा नहीं होती. जांच के लिए अलग से देखा जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।