उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील के एच ब्लास्ट फर्नेस में शनिवार को 50 मिलियन टन उत्पादन लक्ष्य हासिल करने पर केक कटिंग समारोह आयोजित किया गया. भारत में पहला ब्लास्ट फर्नेस है, जो बिना रिपेयर के अपने पहले कैंपेन में 50 एमटी उत्पादन कर एक इतिहास रचा है . कार्यक्रम की शुरुआत चीफ शंभूनाथ के स्वागत भाषण से हुई.
इस क्रम में उन्होंने अब तक के सारे लीडरशिप तथा कर्मचारियों के योगदान का जिक्र किया. उपाध्यक्ष (ऑपरेशंस) चैतन्य भानु तथा उपाध्यक्ष (शेयर्ड सर्विसेस) प्रबल घोष के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के महासचिव सतीश कुमार सिंह तथा डिप्टी प्रेसीडेंट शैलेश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से केट काटा. अंत में धन्यवाद ज्ञापन हेड राधा रमण ने दिया. इस अवसर पर रिटायर हो चुके पूर्व चीफ भी शामिल हुए और पुराने दिनों के संघर्ष को याद किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।